पीएम की विदेश यात्राओं से जनता नाखुश है: कांग्रेस
नई दिल्ली। जीएसटी पर सत्ता पक्ष के हमले का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं से जनता नाखुश है। उन्होंने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने ढेर सारे वाले किए थे लेकिन उसके लिए कदम नहीं उठाए। जनता देश में बढ़ती महंगाई और असहिष्णुता को लेकर परेशान है।
जीएसटी को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम के साथ डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की बैठक के बाद हमें लिखित में कुछ भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा की जीएसटी पर कांग्रेस को तीन आपत्तियां हैं, जिनके बारे में प्रधानमंत्री को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन हमें अब तक उन्हें लेकर कोई जवाब नहीं मिला है।
जीएसटी के कुछ प्रावधानों पर कांग्रेस और दूसरी पार्टियों को आपत्ति है। लेकिन सरकार ने बीच का रास्ता अभी तक नहीं निकाला है। उन्होंने कहा कि त्रुटिपूर्ण बिल पास करने से बेहतर है कि व्यवस्थित बिल देर से ही पास हो। सरकार विपक्ष की राय को ध्यान में रखते हुए रास्ता निकालने में असफल रही है अगर ऐसा होता तो बिल पास हो सकता था।
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं से देश के लोग नाखुश हैं।पी चिदंबरम ने कहा है कि उन्होंने लोकसभा में 67 और राज्यसभा में 45 बिलों को पारित कराने में सरकार के साथ सहयोग किया है।