top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मोदी तलाश रहे मंत्री बनने योग्य सांसद

मोदी तलाश रहे मंत्री बनने योग्य सांसद



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। एक अंग्रेजी अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बिहार में पार्टी की हुई करारी हार के बाद से मोदी अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें योग्य सांसद नहीं मिल रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री अपनी सरकार के उन मंत्रियों को हटाना चाहते हैं, जिनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है। साथ ही सरकार की छवि सुधारने के लिए भी कुछ बदलाव होने हैं।

खबर है कि आने वाले साल के शुरू में ही कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो जाए, लेकिन बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं। सरकार के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि सत्ता में करीब डेढ़ वर्ष पूरा कर चुकी मोदी सरकार की चमक फीकी पड़ गई है। रोजगार और विकास की दिशा में वो प्रगति नहीं हो पाई है, जिसकी उम्मीद लगाई जा रही थी। यही कारण है कि मोदी अपने सिपाहियों में बदलाव करना चाहते हैं।

मोदी के सामने सबसे बड़ी चुनौती किसी मंत्री को हटाने से पहले उसके उचित रिप्लेसमेंट की है। अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय सौंपने की चर्चा है, लेकिन वित्त मंत्रालय संभावना वाला कोई नहीं मिल रहा।

 

Leave a reply