top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की रखी नींव, कहा- नए साल में नहीं होंगे इंटरव्यूह

मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की रखी नींव, कहा- नए साल में नहीं होंगे इंटरव्यूह


मेरठ. नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस वे की नींव रखी। 14 लेन के इस सुपर हाईवे से दिल्ली से मेरठ तक की दूरी 45 मिनट में तय की जा सकेगी। मोदी ने कहा, ''जिन्हें जनता ने नकार दिया है वे संसद नहीं चलने दे रहे हैं। संसद में तो हम नहीं बोल पा रहे हैं लेकिन जनसभा में तो बोलूंगा ही।'' पीएम का इशारा कांग्रेस की ओर था।

 

मोदी ने कहा- जो 60 साल सत्ता में थे वे अब सरकार नहीं चलने दे रहे...

- ''कई कानून अब बहुत पुराने हो गए हैं। लेकिन ये देश का दुर्भाग्य है कि जिनको जनता ने ठुकरा दिया है वो संसद चलने नहीं दे रहे हैं। मैं सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करता हूं कि देश की जनता ने हमें संसद में चर्चा करने के लिए भेजा है। मिल बांटकर निर्णय करने के लिए भेजा है। हमारी जिम्मेदारी है कि जनता ने हमें जिस काम के लिए भेजा है उसे करना। विशेषकर उनकी जिम्मेदारी ज्यादा है जिन्होंने 60 साल देश पर राज किया। दर्जनों प्रधानमंत्री दिए। वो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को आगे बढ़ने से ना रोकें।''

 

1. कैटेगरी 3,4 जॉब में कल से इंटरव्यू नहीं

इस देश के नौजवानों को नव वर्ष में हम अद्भुत तोहफा देने जा रहे हैं। ये सौगात हमारे नौजवानों को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएगी। ये नौजवानों को किसी पर आश्रित रहने से मुक्ति दिलाएगी। सरकार ने फैसला किया है 1 जनवरी से तीसरी और चौथी श्रेणी में लिए जाने वाले इंटरव्यू को खत्म कर दिया जाए। ये सरकार की आप लोगों को नव वर्ष की सौगात है। 

ये भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का एक अहम कदम है।

 

2. गन्ना किसानों को लेकर क्या कहा?

''पश्चिम उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान देश का मुंह मीठा करने का काम करते हैं। मार्केट में चीनी के दाम गिरने से किसानों को नुकसान होता है। दुनिया को बाजार में चीनी का दाम गिरने पर भी किसान को नुकसान ना हो हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। चीनी ज्यादा बनने पर चीनी का प्रोडक्शन कम करके एथोनॉल बनाने का काम करवाएंगे। गाड़ियों के ईंधन में पांच प्रतिशत एथेनॉल मिक्स किया जाए। इससे प्रदूषण भी कम होगा। और किसान को भी फायदा होगा।

 

मोदी ने और क्या कहा?

एक तरफ हमने रास्तों का नेटवर्क बढ़ाने का काम तेज किया है। दूसरी तरफ हमने प्रधानमंत्री ग्रामीण सिचाईं योजना शुरू की। आखिरी खेत तक जितना पानी मिलना चाहिए वो कैसे मिले। इस ओर काम हो रहा है। पूरे देश में पानी का नेटवर्क खड़ा करने का सपना हमने देखा है। जिससे अधिक पानी या सूखे के कारण किसानो को आत्महत्या पर मजबूर ना होना पड़े।

 

कहां से कहां तक बनेगा सुपर हाईवे?

- यह सुपर हाईवे दिल्ली के निजामुद्दीन से शुरू डासना होते हुए मेरठ तक बनेगा। 

- 14 लेन की इस सड़क में 6 लेन एक्सप्रेस वे के होंगे।

- दोनों ओर 4-4 लेन के हाईवे होंगे। इसे लोग गाजियाबाद, इंदरापुरम और नोएडा जाने के लिए प्रयोग कर सकेंगे।
- हाईवे के दोनों ओर साइकिल लेन भी बनाई जाएगी।

 

प्रोजेक्ट में कहां और कितना होगा खर्च

- ये देश में अपनी तरह का पहला हाईवे अलगे ढाई साल में पूरा होगा।

- 74 किमी लंबे 14 लेन के दिल्ली-डासना-मेरठ प्रोजेक्ट पर कुल 7,566 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

- 28 किलोमीटर लंबे दिल्ली-डासना सेक्शन को पहले फेज में बनाया जाएगा। इसमें कुल 2,869 करोड़ खर्च होंगे। 

- दूसरे फेज में डासना से मेरठ के बीच 6 लेन बढ़ाए जाएंगे। 46 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस पर कुल 3,575 करोड़ खर्च होंगे। 

- 22 किलोमीटर डासना-हापुर सेक्शन के 6 लेन बढ़ाने पर 1,122 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Leave a reply