चौंसठ योगिनी का मंदिर
उज्जैन के नयापुरा में चौंसठ योगिनी का प्रसिद्ध प्राचीन तांत्रिक मंदिर है । इस मंदिर में अलग - अलग चौंसठ प्रतिमाएं नहीं है। राजा विक्रमादित्य के समय भी चौंसठ योगिनी का उज्जैन में स्थान था ।
जबलपुर के भेड़ाघाट पर नर्मदा नदी के किनारे पहाड़ी पर एक विशाल किलेनुमा चौंसठ योगिनी के मंदिर में योगिनियों की अनेक प्रतिमाये और मध्य में शिव मंदिर है । इसी प्रकार का एक विशाल परिसर का चौंसठ योगिनी मंदिर चम्बल संभाग में है। राजा विक्रमादित्य के समय भी चौंसठ योगिनी का उज्जैन में स्थान था ।