भर्तृहरि गुफा
उज्जयिनी की सांस्कृतिक प्राचीन परम्परा में भर्तृहरि एक महत्वपूर्ण नरेश, तपस्वी एवं लेखक रहे हैं । यह स्थान बड़ा शांत और रम्य है । यह क्षिप्रा के किनारे गढ़कालिका मंदिर से 1 किमी आगे है । भर्तृहरि राजा विक्रमादित्य के ज्येष्ठ भ्राता थे ।