श्री रामजनार्दन मंदिर
प्राचीन विष्णु सागर के तट पर स्थित यह विशाल परकोटे से घिरा मंदिर समूह है । इसमें एक राम मंदिर है और दूसरा जनार्दन विष्णु का मंदिर है । इसे सवाई राजा एवं मालवा के सूबेदार जयसिंह ने बनवाया था । परकोटा तथा कुण्ड मराठाकाल में निर्मित हुए । होल्कर महारानी अहिल्या बाई ने इसका जीर्णोद्धार कराया था ।