इस्कॉन मंदिर
इस्कॉन एक अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था है । जिसकी स्थापना कृपामूर्ति श्रीमद् अभय चरणारविंद स्वामी प्रभुवाद ने सन् 1966 मेंन्यूयॉर्क शहर मेंकी । अंग्रेजी में इसे International Society for Krishna Consciousness अर्थात् अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ कहते हैं । विश्व के लगभग सभी देशों में इस्कॉन ने अपने केन्द्र खोल रखे है ।