नगरकोट की रानी का मंदिर
स्थूल रूप से यह प्रतीत होता है कि नगरकोट के परकोटे की रक्षिका देवी है । मंदिर परमारकालीन है । अवंति खंड में वर्णित नौ मातृकाओं में से सातवीं कोटरी देवी है । दोनों नवरात्रि के अवसर पर यहाँ विशेष नवरात्रि उत्सव मानाया जाता है ।