top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << भारत ने जमीन से हवा में मार करने वाली बराक-8 मिसाइल का किया सफल परिक्षण

भारत ने जमीन से हवा में मार करने वाली बराक-8 मिसाइल का किया सफल परिक्षण


कोलकाता। भारत ने आईएनएस कोलकाता से लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल बराक-8 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस मिसाइल को भारत-इजराइल ने संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।

यह भारतीय नौसेना के लिए हवाई रक्षा क्षमता के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सतह से हवा में मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र (एलआरएसएएम) को बड़े युद्धपोतों में लगाया जाएगा।

मिसाईल को फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर, ड्रोन और प्रोजेक्टाइल सहित हवाई खतरों से निपटने के लिए विकसित किया गया है। मिसाइल को आईएआई, डीआडीओ, इजरायली प्रशासन द्वारा सयुंक्त रूप से विकसित किया गया है।

 

Leave a reply