अलगाववादी नेता अंद्राबी पर IS से रिश्ताें का शक, 3 लड़कों को बुलाया था श्रीनगर
नई दिल्ली. पिछले हफ्ते नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए तीन लड़कों ने पूछताछ में बताया है कि वे आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने जा रहे थे। लड़कों के मुताबिक, कश्मीर की अलगाववादी नेता असिया अंद्राबी ने उन्हें मदद देने के लिए श्रीनगर बुलाया था। हालांकि असिया ने आरोपों से इनकार किया है।
कौन हैं ये लड़के? पूछताछ में इन्होंने क्या किया खुलासा?
- ये तीनों लड़के कजिन हैं। इनके नाम मोहम्मद अब्दुल्ला, सैयद उमर फारुख और माज हसन फारुख हैं। तीनों की ही उम्र 20 साल के आसपास है।
- एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़कों से पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि उनके संबंध पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले कश्मीरी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की लीडर असिया अंद्राबी से हैं।
- लड़कों ने बताया कि असिया ने उनसे कहा था कि वे श्रीनगर आ जाएं और फिर उन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) भेज दिया जाएगा। इसके बाद वे आसानी से मिडल ईस्ट के किसी देश में जाकर आईएस में शामिल हो सकते हैं।
- इन लड़कों को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया था। ये तीनों ही तेलंगाना के रहने वाले हैं और बैन किए जा चुके ऑर्गेनाइजेशन सिमी के मेंबर हैं।
- पुलिस को शक है कि ये तीनों आईएस से प्रभावित हैं और इसमें शामिल होने के लिए जा रहे थे।
IS के ऑनलाइन प्रोपेगैंडा से आए झांसे में
- पुलिस के मुताबिक, तीनों ही लड़के आईएस के ऑनलाइन प्रोपेगैंडा के झांसे में फंस गए थे।
- इन तीनों का प्लान पीओके से अफगानिस्तान और वहां से सीरिया या इराक जाने का था।
- तीनों के रिश्ते सिमी के पूर्व प्रेसिडेंट सैयद सलाहुद्दीन से भी रहे हैं। सलाहुद्दीन की पिछले साल एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।
इमेज खराब करने की कोशिश : असिया अंद्राबी
- असिया ने आईएस से रिश्तों को लेकर लग रहे आरोपों से इनकार किया है। उसने कहा कि यह उसकी इमेज को खराब करने की कोशिश है और इन तीन लड़कों के बारे में उसे जानकारी मीडिया के जरिए मिली।
- हालांकि, अंद्राबी ने सैयद सलाहुद्दीन से संबंधों की बात मानी है। उसने कहा कि पुलिस जांच में साबित हो जाएगा कि उसके ऊपर लग रहे आरोप गलत हैं।
- कश्मीर पुलिस के आईजी जावेद मुज्तबा गिलानी ने कहा है कि अंद्राबी को लेकर हैदराबाद पुलिस ने अभी उन्हें कोई इन्फॉर्मेशन नहीं दी है।