अपने बच्चों की हत्या करने वाली मां को उम्र कैद की सजा
टीकमगढ़.ढाई वर्ष पूर्व अपने बच्चों के पैर बांध कर उन्हें कुएं में फेक कर मारने और खुद कुएं में कूंदकर आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश निवाड़ी ने एक मां को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दो हजार रुपए का अर्थदण्ड किया है। बच्चों की हत्या के मामले में आरोपी मां पहले से जेल में है।
निवाड़ी विकासखण्ड के थाना सेंदरी के ग्राम बंगरा निवासी सुलेखा पत्नि अनिल यादव (28) को शनिवार को अपर सत्र न्यायाधीश निवाड़ी आरपी सोनकर अपने बच्चों की हत्या करने के मामले में धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा के साथ 2 हजार रुपए का अर्थदण्ड किया है। साथ ही धारा 309 में उक्त महिला को एक वर्ष की सजा एवं 500 रुपए अर्थदण्ड भी अभिरोपित किया है। यह सजाएं एक साथ चलेंगी। अभियोजन पक्ष के बताए अनुसार ग्राम बंगरा निवासी सुलेखा यादव ने 30 जून 2013 को अपने दो बच्चों को पैरों में रस्सी बांध कर कुएं में फेक दिया था।