स्टार्टअप-स्टैंडअप इंडिया’ की कार्ययोजना 16 जनवरी को लांच होगी: मोदी
आकाशवाणी पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, सरकार की योजनाएं तो निरंतर आती रहती हैं, चलती रहती हैं, लेकिन ये बहुत आवश्यक होता है कि योजनाएं हमेशा प्राणवान रहनी चाहिए, योजनाएं आखिरी व्यक्ति तक जीवंत होनी चाहिये, वो फाइलों में मतप्राय नहीं होनी चाहिए। आखिर योजना बनती है सामान्य व्यक्ति के लिए, गरीब व्यक्ति के लिए। पिछले दिनों भारत सरकार ने एक प्रयास किया कि योजना के जो हकदार हैं उनके पास सरलता से लाभ कैसे पहुंचे।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में गैस सिलेंडर में सब्सिडी दी जाती है, करोड़ रुपये उसमें जाते हैं लेकिन पहले ये हिसाब-किताब नहीं था कि जो लाभार्थी है, यह लाभ उसी के पास पहुंच रहे हैं अथवा नहीं पहुंच रहे हैं। उन्हें यह सही समय पर पहुंच रहे हैं या नहीं पहुंच रहे हैं। हमारी सरकार ने इसमें थोड़ा बदलाव किया।
मोदी ने कहा, जनधन एकाउंट हो, आधार कार्ड हो, इन सब की मदद से विश्व की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष नकद अंतरण योजना के द्वारा सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में सब्सिडी पहुंचाना़। देशवासियों को यह बताते हुए मुझें गर्व हो रहा है कि अभी अभी गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसे स्थान मिल गया कि यह दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष नकद अंतरण योजना है, जो सफलतापूर्वक लागू कर दी गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहल नाम से यह योजना प्रचलित है और यह प्रयोग बहुत सफल रहा है नवम्बर अंत तक करीब-करीब 15 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता पहल योजना के लाभार्थी बन चुके हैं, 15 करोड़ लोगों के बैंक खाते में सरकारी पैसे सीधे जाने लगे हैं। न कोई बिचौलिया, न कोई सिफारिश की जरूरत, न कोई भ्रष्टाचार की सम्भावना।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ आधार कार्ड का अभियान, दूसरी तरफ जनधन एकाउंट खोलना, तीसरी तरफ राज्य सरकार और भारत सरकार का मिल कर के लाभार्थियों की सूची तैयार करना, उनको आधार से और एकाउंट से जोड़ना। ये सिलसिला चल रहा है।
मोदी ने कहा कि इन दिनों तो मनरेगा जो कि गांव में रोजगार का अवसर देता है और जिस मनरेगा के पैसे के बारे में बहुत शिकायत आती थी़, कई स्थानों पर अब वो सीधा पैसा उस मजदूरी करने वाले व्यक्ति के खाते में जमा होने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि छात्रों को छात्रवत्ति में भी कई कठिनाइयां होती थीं, शिकायतें भी आती थीं, उनमें भी अब यह व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है, धीरे-धीरे आगे बढाएंगे। अब तक करीब-करीब 40 हजार करोड़ रूपये सीधे ही लाभार्थियों के खाते में जाने लगे हैं और जो अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से हैं।
मोदी ने कहा कि एक मोटा़-मोटा मेरा अंदाजा है, करीब-करीब 35 से 40 योजनायें अब सीधी-सीधी प्रत्यक्ष नकद अंतरण के अंदर समाहित की जा रही हैं।
“नरेंद्र मोदी एप” से जुड़ने की अपील
मोदी ने रेडियो पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में कहा कि कोई भी सामान्य नागरिक अपने मोबाइल फोन पर नरेंद्र मोदी एप को डाउनलोड कर उनसे जुड़ सकता हैं। और छोटी छोटी बात उनसे शेयर कर सकता हैं।