top header advertisement
Home - राज्य के अन्य जिलो की खबर << डकैतों के लिए कुख्यात रहे भिंड जिले में खुलेगा मिलेक्ट्री स्कूल

डकैतों के लिए कुख्यात रहे भिंड जिले में खुलेगा मिलेक्ट्री स्कूल


भिंड -एक समय में डकैतों के लिए कुख्यात रहे मध्यप्रदेश के भिंड जिले सिथत चंबल के बीहड़ अब सरहद के रखवालों के जन्मदाताओं के क्ष्प में पहचाने जाएंगे।
जिले में लगभग 50 करोड़  रूपये की लागत से मिलेक्ट्री स्कूल तैयार किया जा रहा हैं। रक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी बिल्डिंग तैयार मिलने पर स्कूल संचालित करने का आश्वासन दिया हैं। प्रदेश सरकार के अधिकारियों से संकेत मिलने के बाद प्रशासन ने इस प्रोजेक्ट पर कार्य करना शुरू कर दिया हैं। 2016 के अंत तक भिंड जिले में मिलेक्ट्री स्कूल खुल सकता हैं।

Leave a reply