CM के यज्ञ के दौरान लगी आग, केसीआर ने खर्च किए थे 7 करोड़
हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के मेडक स्थित फार्म हाउस में चल रहे धार्मिक आयोजन में रविवार को आग लग गई। यहां अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं।
7 करोड़ खर्च कर किया गया था आयोजन
- 'अयुथा चंडी महायज्ञ' में केसीआर और आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी पहुंचे थे।
- यह कार्यक्रम सीएम के फॉर्म हाउस में हो रहा है। इस समारोह में करीब 7 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
- बेहिसाब खर्च के कारण केसीआर के इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर राज्य के किसान काफी नाराज हैं।
क्या है कार्यक्रम?
- मेडक स्थित केसीआर के फार्म हाउस में यह कार्यक्रम पांच दिन चला। इसमें 108 यज्ञ कुंड बनाए गए और 1500 पुजारियों ने पूजा कराई।
- इस भव्य आयोजन में करीब 50,000 लोग हिस्सा ले चुके हैं, इनमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राज्यों के सीएम और राज्यपाल शामिल हैं।
-
खर्च पर CM केसीआर की सफाई
- केसीआर ने अपनी सफाई में कहा था कि इस आयोजन में एक भी रुपया सरकार ने नहीं दिया है।
- यहां तक कि जनरेटर और आरटीसी बस का किराया भी उनके प्राइवेट अकाउंट से पे किया गया।
-
बेहिसाब खर्च से किसानों में गुस्सा
- सीएम के चंद्रशेखर राव के धार्मिक आयोजन के कारण किसानों में गुस्सा है।
- उनका कहना है कि सीएम धार्मिक आयोजन पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं और सूखे के चलते किसान जान देने को मजबूर हैं।