top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << विराग मारे ने बनाया सबसे लंबी बैटिंग का रिकार्ड

विराग मारे ने बनाया सबसे लंबी बैटिंग का रिकार्ड



पुणे। सचिन तेंडुलकर बनने का सपना देखने वाले विराग मारे ने सबसे लंबी बल्लेबाजी का रिकार्ड बनाया हैं उन्होंने लगातार 50 घंटे तक बैंटिंग करके यह रिकार्ड बनाया हैं। 24 वर्षिय विराग ने मंगलवार सुबह 9.30 बजे से बल्लेबाजी शुरू की और गुरूवार सुबह 11.45 तक डटकर बल्लेबाजी की, इस दौरान उन्होंने 2447 ओवर का सामना किया ।विराग ने मैराथन बैटिंग के दौरान पहला 25 मिनट का ब्रेक 5 घंटे के बाद लिया । इसके बाद उन्होंने हर दो घंटे में 10 मिनट का ब्रेक लिया।

Leave a reply