दुनिया का सबसे उंचा रेत का सांता बना पुरी के तट पर
पुरी: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रेत से कलाकृतियां बनाने के लिए विख्यात कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी के तट पर ‘विश्व शांति’ के संदेश के साथ 45 फुट उंचा सांता क्लाज तैयार किया है। पटनायक द्वारा बनाई यह रेत की प्रतिमा दुनिया में रेत से बना सबसे उंचा सांता की पहचान पाने की दावेदार है। उन्होंने इस
सांता को तैयार करने में 1000 टन रेत और कुछ रंगों का इस्तेमाल किया है।
इस काम में सुदर्शन रेत कला संस्थान के उनके 20 छात्रों ने मदद की है। पटनायक की अगुवाई वाली टीम ने दो दिनों में 22 घंटे के समय में यह सांता तैयार किया।
इस सांता को लोग आज से लेकर एक जनवरी तक देख सकेंगे। पटनायक ने पहले प्रभु यीशू और मदर मैरी की प्रतिमा तैयार की थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस से अपील की है कि वे इस रिकॉर्ड को अपने बुक में शामिल करे। हमने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोडा है।’’