top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << व्यापम घोटाले मामले में जेल से रिहा होते ही लक्ष्मीकांत ने किया प्रदर्शन

व्यापम घोटाले मामले में जेल से रिहा होते ही लक्ष्मीकांत ने किया प्रदर्शन


व्यापमं महाघोटाले में पिछले डेढ़ साल से राजधानी की सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा रविवार सुबह जमानत पर रिहा हो गए। इसके बाद उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया। करीब 500 गाड़ियों के काफिले और हजारों समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में अपने घर सिरोंज के लिए निकले।

एसटीएफ ने शर्मा को संविदा शाला शिक्षक चयन परीक्षा वर्ग-2, संविदा शाला शिक्षक चयन परीक्षा वर्ग-3, डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा, आरक्षक भर्ती परीक्षा, दुग्ध संघ भर्ती परीक्षा, परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा, सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा आैर पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षाओं में हुईं गड़बड़ियों में आरोपी बनाया था। 16 जून 2014 को एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार किया था।



जिन्होंने किया गिरफ्तार, वे भी मिलने पहुंचे

एसटीएफ ने लक्ष्मीकांत शर्मा को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ के एक इंस्पेक्टर, ईओडब्ल्यू के एक इंस्पेक्टर आैर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एक डीएसपी फूल मालाएं लेकर लक्ष्मीकांत शर्मा का स्वागत करने पहुंचे। लक्ष्मीकांत का स्वागत करने सिरोंज, विदिशा, लटेरी एवं आसपास के क्षेत्र के भाजपा नेता भी जेल पहुंचे थे।



Leave a reply