top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने डीडीसीए पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने डीडीसीए पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप



भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने डीडीसीए पर फर्जीवाडे का आरोप लगाया हैं। एक प्रेस काॅ।फ्रंस के दौरान एक बहुचर्चीत अखबार द्वारा किए गए स्टिंग “आॅपरेशन डीडीसीए” का 28 मिन्अ का विडीयो दिखाया गया । इस स्टिंग के जरिये यह दावा किया गया हैं कि डीडीसीए द्वारा लैपटाॅप् का एक दिन का किराया 16 हजार रूपये एवं अन्य सामानों का किराया भी बहुत अधि बताया गया। जेटली को लेकी किए जाने वाल सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नही बल्कि डीडीसीए में वर्षो से चल रहे  भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं

Leave a reply