top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << बीएसएनएल ने की अपनी काल दरें सस्ती

बीएसएनएल ने की अपनी काल दरें सस्ती



नई दिल्ली। दूरसंचार की सेवा देने वाली देश की सबसे बडी कंपनी बीएसएनएल ने नए ग्राहकों के लिए कुछ विशेष प्लान के तहत वाउचर पेश किए हैं जिससे काॅल दरें सस्ती हो गई हैं। प्रति मिनट प्लान के लिए 37 रूपये के विशेष वाउचर पर अब नेटवर्क में लोकल -एसटीडी काॅल दर 10 पैसे प्रति मिनट होगी तथा दूसरे नेटवर्क पर लोकल-एसटीडी काॅल दर 30 पैसे प्रति मिनट होगी।
इसी तरह प्रति सेकंड प्लान लेने वालों को भी सस्ती दरें मिलेंगी।

Leave a reply