top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया-राहुल को मिली बेल, अगली सुनवाई पर फिर पेश होंगे

नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया-राहुल को मिली बेल, अगली सुनवाई पर फिर पेश होंगे


नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को जमानत दे दी। दोनों से 20 फरवरी को अगली सुनवाई पर पेश होने को कहा गया है। केस दायर करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने बेल का विरोध किया था। सुनवाई के दौरान मनमोहन सिंह, प्रियंका वाड्रा, गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के 17 नेता कोर्ट में मौजूद थे।

 

क्यों हुई ये पेशी?

- कांग्रेस नेताओं पर नेशनल हेराल्ड की 2000 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी हथियाने के इरादे से 90 करोड़ रुपए के पॉलिटिकल फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप है।

- इस केस में सोनिया, राहुल, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस और सैम पित्रोदा को कोर्ट में पेश होना था। पित्रोदा के अलावा बाकी सभी पेश हुए।

- इससे पहले पेशी से राहत की मांग करती इनकी पिटीशन दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी।

Leave a reply