top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << AAP का आरोप- जेटली ने दिल्ली में 24 करोड़ का स्टेडियम 114 करोड़ में बनवाया

AAP का आरोप- जेटली ने दिल्ली में 24 करोड़ का स्टेडियम 114 करोड़ में बनवाया


नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली पर डीडीसीए में घोटाले के आरोप लगाए। पार्टी नेता राघव चड्ढ़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मोदी जी! अपने सबसे भ्रष्ट मंत्री जेटली को हटाइए। जेटली के वक्त डीडीसीए ने 24 करोड़ की लागत वाला स्टेडियम 114 करोड़ रुपए में बनाया। लेकिन 90 करोड़ रुपए कहां खर्च कर दिए?''

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी ने क्या दिए सवालों के जवाब?

1. जब केजरीवाल सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ही करप्शन के मामले में फंसे हैं तो आपकी पार्टी डीडीसीए पर सवाल कैसे उठा सकती है?

कुमार विश्वास - केजरीवाल साफ कर चुके हैं कि भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में हमारा कोई हाथ नहीं है। हमारा सवाल है कि 2007 के कथित भ्रष्टाचार के मुकदमे का इस साल की नवंबर की फाइल से क्या रिश्ता है? वह फाइल सीबीआई ने क्यों देखी?

2. आप जेटली के अलावा बाकी लोगों के नाम क्यों नहीं बता रहे हैं?

कुमार विश्वास - जेटली ने हमसे कहा था कि साफ-साफ आरोप बताएं। हमने अपनी बात रख दी। अब जेटली आगे आएं और बताएं कि डीडीसीए के करप्शन में कौन-कौन शामिल है।

आशुतोष - हॉकी इंडिया से जेटली के परिवार के किस सदस्य का क्या रिश्ता है, यह उन्हें ही बताने दीजिए।

3. प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार के खिलाफ सीबीआई छापे के बाद ही आप क्यों सामने आए?

राघव चड्ढा - सीएम केजरीवाल कमीशन ऑफ एन्क्वायरी ही बनाने जा रहे थे, तभी छापा पड़ गया। सीएम ने कहा है कि डीडीसीए मामले में सख्त कार्रवाई होगी। इस केस में मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स और ईडी जैसे मंत्रालय और एजेंसियां जेटली के अधीन ही काम करती हैं।

अाशुतोष - खेल मंत्रालय ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को 5 अगस्त 2010 को लेटर भेजकर कहा था कि डीडीसीए में गड़बड़ी की जल्द से जल्द जांच कराएं।

4. डीडीसीए पर ही क्यों हैं आरोप?

राघव चड्ढा - डीडीसीए अमीरों की जायदाद है। वहां गरीबों के लिए जगह नहीं है। सिलेक्टर्स के लिए कोई नियम नहीं हैं। अपने लोगों को ही जगह दी जाती है। डीडीसीए की सभी टीमों में ओवरएज प्लेयर्स खेलते हैं। जेटली डीडीसीए को एलिट क्लब की तरह चला रहे थे।

कुमार विश्वास - जिन्होंने कभी बल्ला नहीं थामा, वे तय करते हैं कि कौन खेलेगा और कौन नहीं। रईस लोग कब्जा करके बैठे हैं।

Leave a reply