top header advertisement
Home - व्यापार << आज लॉन्च होगा 'प्लैनेट का सबसे पावरफुल फोन', है 4GB रैम, मेटल बॉडी

आज लॉन्च होगा 'प्लैनेट का सबसे पावरफुल फोन', है 4GB रैम, मेटल बॉडी


गैजेट। माइक्रोमैक्स की Yu टेलिवेंचर कंपनी आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Yu Yutopia लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने इस हैंडसेट को प्लैनेट का सबसे पावरफुल फोन बताया है। उन्होंने एक ट्वीट में बताया था कि इसकी बॉडी को बनाने में मेटल और सैंडस्टोन का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि फोन लॉन्चिंग के बाद ही पता चल सकेगा कि ये प्लैनेट का सबसे पावरफुल फोन क्यों है।

 

* क्यों टली लॉन्चिंग?

आपको बता दें कि Yutopia को 7 दिसंबर को ही लॉन्च किया जाना था, कंपनी ने इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली थीं और मीडिया इनवाइट्स भी भेज दिए थे। लेकिन कंपनी ने लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ाकर 17 दिसंबर कर दिया। अटकलें लगाई जा रही थीं कि एरिक्सन कंपनी द्वारा पैसों के लेनदेन को लेकर माइक्रोमैक्स और Yu पर कोर्ट में केस दायर किया गया है जिसके कारण फोन लॉन्चिंग में देरी हो रही है। हालांकि Yu ने इस बात को नकारते हुए कहा बयान जारी किया था कि लॉन्चिंग को इसलिए आगे बढ़ाया गया है क्योंकि कंपनी इस इवेंट में 2 प्रोडक्ट्स एक साथ रिवील करना चाहती है। बताते चलें कि Yu के किसी स्मार्टफोन को लॉन्च हुए आज एक साल पूरे हो गए हैं। पिछले साल 18 दिसंबर को कंपनी ने अपना Yu Yureka लॉन्च किया था।

 

* क्या हो सकते हैं फीचर्स?

पिछले कुछ दिनों से सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक और ट्विटर पर Yu Yutopia के टीजर पोस्ट किए जा रहे हैं। इसमें फोन के फीचर्स को लेकर खुलासे हो रहे हैं। जैसा कि हमने ऊपर बताया कंपनी के दावे के मुताबिक Yutopia की बॉडी मेटल से है। इसके अलावा इसमें सैंडस्टोन का भी इस्तेमाल किया गया है।

Leave a reply