top header advertisement
Home - व्यापार << नए साल का तोहफा, अब आधी से भी कम कीमत में खरीदें I phone 5S

नए साल का तोहफा, अब आधी से भी कम कीमत में खरीदें I phone 5S


नई दिल्ली । आईफोन के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। एपल ने आईफोन 5एस की कीमत में भारी कटौती की है। अब 16 जीबी वाले आईफोन 5एस की कीमत 22,500 रुपए हो गई है। जबकि कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर यह फोन इससे भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। बता दें कि साल 2013 में नवंबर महीने में भारत में लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 53,500 रुपए थी। आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के लॉन्च होने के बाद आईफोन 5एस की कीमत में भारी कमी की गई थी। उस समय 16 जीबी वाले इस फोन की कीमत 35,000 रुपए और 32 जीबी वाले फोन की कीमत 40,000 रुपए कर दी गई थी। जबकि अब इस फोन को 22,500 रुपए में खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन और स्नैपडील पर इस 16 जीबी वाले आईफोन की कीमत 21,499 रुपए है। जबकि फ्लिपकार्ट पर यह 21,925 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।

एपल के इस फोन में 4 इंच की डिस्प्ले (1136x640 पिक्सल) है। फोन आईओएस 7 पर चलता है जिस अपग्रेड कर आईओएस 9 किया जा सकता है। यह फोन दो वैरिएंट 16 जीबी और 32 जीबी में उपलब्ध है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 1 जीबी रैम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस है।

 

Leave a reply