top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << कश्मीर में भारी बर्फबारी, लेह में पारा माइनस 6.9 डिग्री

कश्मीर में भारी बर्फबारी, लेह में पारा माइनस 6.9 डिग्री


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बुधवार रात से ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह से पूरी घाटी में शीतलहर चल रही है। मुगल रोड को भारी बर्फबारी के बाद बंद कर दिया गया है। कश्मीर के गुलमर्ग, पीर की गली और शोपियां और अमरनाथ गुफा में काफी मात्रा में बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में घाटी में और ज्यादा बर्फबारी की उम्मीद है। गुलमर्ग में 3.2 मिमी बर्फबारी हुई और यहां न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री से. दर्ज किया गया। वहीं लेह में सबसे कम न्यूनतम पारा माइनस 6.9 डिग्री से. रहा।

उत्तराखंड में अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने लगा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन राज्य में भारी बर्फबारी व बारिश की चेतावनी के साथ-साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए नागरिकों व सरकार को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए अलर्ट जारी किया है।

Leave a reply