top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << शेयरों में पीएफ का पैसा, गारंटी नही लेगी सरकार

शेयरों में पीएफ का पैसा, गारंटी नही लेगी सरकार



इस मामले में फायदा या नुकसान पूरी तरह बाजार की चाल पर निर्भरः दत्तात्रेय
दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधी संगठन यानी ईपीएफओ ने शेयरों में पीएफ की रकम का निवेश शुरू कर दिया हैं, लेकिन इस मामले में सरकारी गारंटी की कोई व्यवस्था नही हैं। मतलब यह की इसमें पूरी तरह से बाजार के जोखिम लागू होंगे। यह जानकारी बुधवार को संसद में दी गई।
श्रम मंत्री बंडारू दत्ता़ेय ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, “शेयर बाजार में इस तरह के निवेश को सरकार की ओर से कोई गारंटी उपलब्ध नही कराई गई हैं। वजह यह हैं कि ऐसे निवेश से फायदा या नुकसान पूरी तरह से बाजार की चाल पर निर्भर करता हैं। “ मंत्री ने सदन को बताया “शंयर बाजार में रिटायरमेंट फंड की रकम लगाने के फैसले पर कुछ ट्रेड यूनियनों ने आपत्ति जताई हैं। उन्हें बाजार से जुडे जोखिमों को लेकर चिंता हैं।

Leave a reply