स्लीपर के यात्री अब बुक करा सकेंगे बेडरोल
नई दिल्ली। ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी के यात्री भी आॅनलाइन बेडरोल (बिस्तर) बुक करा सकेंगे। आईआरसीटीसी के सीएमडी एके मनोचा ने बताया, “हमने ई- बेढरोल सुविधा शुरू की हैं। इसमें यात्री बिस्तर तथा स्टेशनों पर फूडप्लाजा से खाना मंगाने के लिए आॅनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे।” सुविधा परिक्षण के तौर पर नई दिल्ली ,हजरत निजामुद्दीन,छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और मुबई सेंट्रल पर शुरू की गई हैं। दो बेडशीट व एक तकिया के लिए 140, कंबल के लिए 110 रूत्र देने होंगे यात्री बेडरोल को 250 रूपये देकर घर ले जा सकते हैं।