top header advertisement
Home - आपका ब्लॉग << भारत-पाक बातचीत से ही रास्ता निकलेगा

भारत-पाक बातचीत से ही रास्ता निकलेगा


डाॅ. चन्दर सोनाने
    भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री श्री नवाज शरीफ की हाल ही में पेरिस में हुई संक्षिप्त मुलाकात के आशाजनक परिणाम सामने आ रहे हैं। भारत पाक के बीच शांति और सुरक्षा, आतंक, जम्मू एवं कश्मीर नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने आदि महत्वपूर्ण विषयों पर भारत और पाकिस्तान के प्रधान मंत्रियों की बातचीत से ही कोई न कोई रास्ता निश्चित रूप से निकलेगा। इसके लिए जरूरी हैं कि दोनांे देश के प्रधान मंत्री भारत या पाकिस्तान में ही मिलकर ज्वलंत विषयों पर चर्चा करें, ताकि आशाजनक परिणाम निकल सके।
   पेरिस में भारत पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के मिलने के कुछ दिन बाद ही बैंकाॅक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री नसीर जंजुआ मिले और संयुक्त बयान भी जारी किया। यह आशाजनक पहल कही जा सकती हैं।
   भारत की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा महाजन ने कल ही पाकिस्तान की यात्रा कर साफ संकेत दे दिये हैं कि भारत समस्त ज्वलंत मुद्दांे पर सार्थक चर्चा कर शांतीपूर्ण रास्ता निकालने का इच्छुक हैं। भारत की विदेष मंत्री पाकिस्तान में वहां के विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री से भी मिलकर आगे का रास्ता निकालने का प्रयास कर रही हैं। निश्चित रूप से इसके सार्थक परिणाम निकलेंगे।
  भारत और पाकिस्तान दोनो के लिए ही यह जरूरी हैं कि वे वर्षो के अपने कटु संबंध सुधारे। और दोनो देश शांतिपूर्वक जीवन जीने और विकास के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए सार्थक प्रयास करें। इसके साथ ही यह भी जरूरी हैं कि दोनों देश आपस में सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आदान-प्रदान कर दोनो देशों के बीच भाईचारा स्थापित करें। दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच से निश्चित रूप से स्थिति में आशाजनक सुधार आएगा। साथ ही दोनांे देशों के बीच व्यापारिक समझौता भी होना चाहिए, जो दोनो देशो के बीच लाभकारी सिद्ध होगा।
  दोनो देशों के विकास के पद पर आगे बढ़ने के लिए तथा भाईचारे के लिए आवश्यक हैं कि शीघ्र ही चार साल से बंद पड़ी वार्ता फिर से शुरू हो। इसके लिए जरूरी हैं कि दोनांे देशों के प्रधानमंत्री किसी अन्य जगह मिलने के बजाय भारत या पाकिस्तान में ही मिलें तथा दोनो देशों के बीच स्थाई षांति और विकास के सार्थक प्रयास करें।


Leave a reply