top header advertisement
Home - जरा हटके << वड़ा पाव बेचने वाले ने किसानों के लिए किया 20 हजार रुपये का दान

वड़ा पाव बेचने वाले ने किसानों के लिए किया 20 हजार रुपये का दान


महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित किसानों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मुंबई के एक बड़ा पाव विक्रेता ने 20 हजार रुपये का दान दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने मंगेश अहिवाले के इस कदम की तारीफ में ट्वीट किया.

मानवता के लिए बड़ा कदम
फडनवीस ने ट्वीट किया, ‘ मानवता के लिए एक बड़ा उदाहरण प्रदर्शित करते हुए एक वड़ा पाव विक्रेता मंगेश ने मुझसे मुलाकात की और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 20 हजार रुपये का योगदान दिया.’
दिन भर की कमाई दान
उन्होंने कहा, ‘ 11 अक्टूबर को उसने घोषणा की थी कि वह दिन की पूरी कमाई सूखा प्रभावित किसानों के लिए दान दे देगा. उस दिन उसने 12 रुपये का वड़ा पाव पांच रुपये में बेचा.’
संवेदनशीलता की सराहना
मुख्यमंत्री फडनवीस ने कहा कि वे इस कदम से बेहद प्रभावित हुए हैं और समाज के लिए विक्रेता की संवेदनशीलता की सराहना करते हैं.

Leave a reply