आठ महीनों में अप्रत्यक्ष कर संग्रह में 34.3 फीसद का इजाफा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में अप्रत्यक्ष कर संग्रह में 34.3 फीसद का इजाफा हुआ है। इस दौरान यह संग्रह बढ़कर 4,38,291 करोड़ रुपये हो गया। यह औद्योगिक गतिविधियों में सुधार को प्रदर्शित करता है।
बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में सरकार ने अप्रत्यक्ष करों से 3,26,273 करोड़ रुपये जुटाए थे।
अभी तक संग्रह 2015-16 के लिए बजट अनुमान का 67.8 फीसद है। इस साल सरकार ने अप्रत्यक्ष करों-सेंट्रल एक्साइज, कस्टम और सर्विस टैक्स से 6.46 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। वित्त मंत्रालय की ओर से बताया गया कि आठ महीनों की अवधि के दौरान उत्पाद शुल्क संग्रह 67.1 फीसद बढ़कर 1,70,693 करोड़ हो गया।
सीमा शुल्क संग्रह 14.7 फीसद की वृद्धि के साथ 1,39,923 करोड़ रुपये पर रहा। सेवा कर संग्रह में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 25 फीसद बढ़ोतरी हुई और यह 1,27,675 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में सरकार ने अप्रत्यक्ष करों से 3,26,273 करोड़ रुपये जुटाए थे।
अभी तक संग्रह 2015-16 के लिए बजट अनुमान का 67.8 फीसद है। इस साल सरकार ने अप्रत्यक्ष करों-सेंट्रल एक्साइज, कस्टम और सर्विस टैक्स से 6.46 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। वित्त मंत्रालय की ओर से बताया गया कि आठ महीनों की अवधि के दौरान उत्पाद शुल्क संग्रह 67.1 फीसद बढ़कर 1,70,693 करोड़ हो गया।
सीमा शुल्क संग्रह 14.7 फीसद की वृद्धि के साथ 1,39,923 करोड़ रुपये पर रहा। सेवा कर संग्रह में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 25 फीसद बढ़ोतरी हुई और यह 1,27,675 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।