4 साल के घोड़े की लगी 8 लाख रु बोली, मालिक ने कहा - 1 करोड़ में भी न बेचूं
मोहाली. मोहाली के चप्पड़चिड़ी में पशुओं का मेला चल रहा है। यहां 4 साल का एक घोड़ा लोगों के आकर्षण
का केंद्र बन गया है। घोड़े के
क्रेज का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि लोग उसे खरीदने के लिए आठ लाख रूपए देने
को तैयार हैं।हालांकि, घोड़े के मालिक इसे एक करोड़ रुपए में भी बेचने को तैयार नहीं
हैं। वे परिवार का हिस्सा मानते
हैं।
घोड़े का
नाम है सलमान
मेले में
28 इंच कद के इस घोड़े का नाम सलमान है। भूरे फ्लफी बालों वाले सलमान के मालिक जतिंदर
सिंह ने बताया कि, "उन्होंने पुन्नी नस्ल के इस घोड़े को इंग्लैंड से मंगाया है,
जिसकी कीमत 4 लाख से ऊपर है। लोगों ने इसके लिए 8 लाख तक ऑफर किए,, लेकिन मैं इसे एक
करोड़ रूपए में भी नहीं बेचना चाहता।"
मेले में
और भी है आकर्षण
मेले में
जहां सबसे छोटे कद वाला घोड़ा आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं सबसे लंबी घोड़ी को देखने के
लिए भी लोगों का क्रेज देखते ही बन रहा है। मारवाड़ी नस्ल की 2 वर्ष की ‘राणो’ नाम की
घोड़ी का कद 64 इंच है। हल्के काले रंग की इस घोड़ी के मालिक चरमल सिंह के मुताबिक इसकी
रोज की डाइट कम से कम 3 किलो काले चने हैं। मेले में ‘राणो’ को खरीदने के लिए भी मोटी
बोली लगी है। लेकिन चरमल ने
कहा इसे बेचने से इनकार कर दिया है।
भेड़ें,
भैंसे व बकरे भी आए
पशु मेले
में घोड़ाें के अलावा कई नस्लों की भेड़ें, भैंसे व बकरे भी शामिल हैं। जानवरों के मालिकों
ने पशु रैली में अपने-अपने पशुओं को घुमाया। मेले में सबसे अधिक भैंसों की खरीददारी
की।