3 फीट के युवक को मिली उससे 2 इंच ऊंची दुल्हन, फेसबुक पर डाला था बाॅयोडाटा
मोरगड़ी। कहते हैं कि रिश्ते ऊपर ही बनते हैं, नीचे
तो बस उन्हें पूरा किया जाता है। ऐसा ही एक उदाहरण मध्य प्रदेश के मोरगड़ी (खंडवा) शहर
में हुआ। सामान्य कद की चार
बेटियों के साथ तीन फीट वाले इकलौते पुत्र को लेकर परिवार काफी चिंतित रहता था। कौन
उससे शादी करेगा। पर ईश्वर जन्म के साथ ही जीवनसाथी भी तय कर देता है और ऐसा ही हुआ
भी। वनग्राम मोरगड़ी के अतुल को उससे दो इंच ऊंची इंदौर की युवती ने अपना जीवन साथी
बना लिया। दोनों ने गुरुवार को फेरे लेकर हंसी-खुशी जीवन प्रारंभ कर दिया है। फेसबुक
सोशल साइट ने एकबार फिर दो अनजान लोगों को विवाह के बन्धन में बांध दिया, मोरगड़ी के
तीन फीट के अतुल कलम (26) ने अपना बायोडाटा फेसबुक पर पोस्ट किया था। वह हायर सेकंडरी
तक पढ़ाई करने के बाद वह गांव में ही फोटो कॉपी के साथ मोबाइल दुकान संचालित करता है।
पिता नंदकिशोर कलम उसके विवाह को लेकर चिंतित थे।
ऐसा होता
है संयोग
संयोग ऐसा
जमा कि उसे बाणगंगा इंदौर निवासी अपने ही समाज की युवती पिंकी (22) ने उसके साथ विवाह
की हामी भर दी। दोनों के परिजन ने चट मंगनी पट ब्याह भी कर दिया। पिंकी भी हायर सेकंडरी
करने के साथ नृत्य व सिलाई भी अच्छे से कर लेती है। क्षेत्र के गांवों में अतुल के
विवाह की खूब चर्चा हो रही है।