23 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा दुनिया का पहला 2 सेल्फी कैमरा वाला फोन
नई दिल्ली। सोमवार,
23 नवंबर को लेनोवो नई दिल्ली में एक इवेंट करने जा रही है। इस इवेंट में कंपनी अपना
डुअल फ्रंट कैमरा वाला हैंडसेट वाइब S1 लॉन्च करेगी। ये लेनोवो का ही नहीं बल्कि दुनिया
का पहला डुअल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस इवेंट के लिए इनवाइट भेजने
शुरू कर दिए हैं। गौरतलब है कि लेनोवो वाइब S1 को इसी साल सितंबर में हुए IFA इवेंट
के दौरान लॉन्च किया गया थ। इस डिवाइस के साथ कंपनी ने नए आईडियापैड लैपटॉप, योगा टैबलेट
के साथ तीन नए स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए थे।
* क्या है खास-
लेनोवो वाइब S1 की सबसे
खास बात इसका डुअल फ्रंट कैमरा है जो खास तौर पर हाई क्वालिटी सेल्फी के लिए डिजाइन
किया गया है।
* कैसे काम करेंगे दो कैमरा-
ये हार्डवेयर के साथ-साथ
सॉफ्टवेयर की मदद से होगा। एक कैमरा फोटो डिटेल पर काम करेगा और दूसरे कैमरे का काम
इमेज को री-फोकस करना है। आसान शब्दों में कहा जाए तो एक कैमरा फोटो के बैकग्राउंड
पर काम करता है और एक कैमरा सब्जेक्ट को फोकस करता है। दोनों कैमरे एक साथ काम करते
हैं और एक हाई क्वालिटी फोटो बनाते हैं।
* क्या हैं फीचर्स-
फुल HD स्क्रीन के साथ
1.7 GHz का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ, लेनोवो वाइब S1
में 3GB रैम है।