top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी 29 नवंबर को करेंगे ‘मन की बात’

पीएम मोदी 29 नवंबर को करेंगे ‘मन की बात’


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 नवंबर को आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ करेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'अगली मन की बात 29 नवंबर को होगी। आप अपने विचार और सुझाव ‘माइगव’ पर साझा कर सकते हैं।'
 
‘मन की बात’ कार्यक्रम हर महीने एक रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित होता है। इसकी शुरुआत पिछले साल तीन अक्टूबर को हुई थी और अब तक इसके 13 एपिसोड हो चुके हैं। पिछले एपिसोड में श्री मोदी ने देश की विविधता पर बात की थी।
 
प्रधानमंत्री जलवायु परिवर्तन पर पेरिस में हो रहे सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 29 नवम्बर को रवाना हो रहे हैं। वह 30 नवम्बर को इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे और सौर ऊर्जा के देशों के समूह को लांच करेंगे।
 

Leave a reply