पांच दिवसीय विदेश यात्रा के बाद स्वदेश लौटे पीएम मोदी
नई दिल्ली। ब्रिटेन और तुर्की की पांच दिवसीय यात्रा पूरी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात स्वदेश लौट आए हैं। पीएम मोदी देर रात दिल्ली पहुंचे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने आतंकवाद, द्विपक्षीय संबंधों, आर्थिक सहयोग और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया था।
तुर्की में जी-20 शिखर बैठक में सफलतापूर्वक हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी स्वदेश रवाना हुए। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान चर्चा में हिस्सा लेते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद सबसे बड़ी वैश्विक चुनौती है और इस बुराई के विरूद्ध एकीकृत वैश्विक कार्रवाई का आह्वान किया।
मोदी ने इस दौरान ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लिया। ब्रिक्स की बैठक में उन्होंने आतंकवादियों की वित्त पोषण आपूर्ति और संचार के स्रोतों को खत्म करने के लिए प्रभावकारी कदम उठाने पर जोर दिया। तुर्की से पहले वे ब्रिटेन गए थे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से द्विपक्षीय वार्ता की।
तुर्की में जी-20 शिखर बैठक में सफलतापूर्वक हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी स्वदेश रवाना हुए। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान चर्चा में हिस्सा लेते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद सबसे बड़ी वैश्विक चुनौती है और इस बुराई के विरूद्ध एकीकृत वैश्विक कार्रवाई का आह्वान किया।
मोदी ने इस दौरान ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लिया। ब्रिक्स की बैठक में उन्होंने आतंकवादियों की वित्त पोषण आपूर्ति और संचार के स्रोतों को खत्म करने के लिए प्रभावकारी कदम उठाने पर जोर दिया। तुर्की से पहले वे ब्रिटेन गए थे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से द्विपक्षीय वार्ता की।