top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << वन रैंक वन पेंशन मामले में आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

वन रैंक वन पेंशन मामले में आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन के मसले पर आज सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जल्द से जल्द ओआरओपी पर अधिसूचना जारी करने को कहा था। सरकार अधिसूचना जारी कर चुकी है, लेकिन पूर्व सैनिकों का कहना है सरकार उनके साथ धोखा कर रही है।

नाराज पूर्व सैनिकों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर अपने मेडल वापस कर दिए थे। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर संवेदनशील नहीं है। सरकार ने वन रैंक वन पेंशन की जगह वन रैंक कई पेंशन के लिए अधिसूचना जारी की है। वहीं पेंशन में हर साल समीक्षा की जगह पांच साल पर समीक्षा करने का जिक्र है। जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

इससे पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सरकार अधिसूचना जारी कर चुकी है, पूर्व सैनिक अपनी दिक्कतों को सरकार द्वारा गठित आयोग के सामने रख सकते हैं।

Leave a reply