बाबा बर्फानी के दर्शन जल्द होंगे ऑनलाइन
अगर आप बाबा अमरनाथ के दर्शन करने नहीं जा पा रहे हैं तो कोई बात नहीं, घर बैठे ही इंटरनेट पर सीधे दर्शन कर सकते हैं। बीएसएनएल ने सामाजिक जिम्मेदारी योजना के तहत गुफा तक ऑप्टिकल फाइबर केबिल (ओएफसी) डालने की योजना बनाई है।
बोर्ड ने जीएम से ओएफसी विशेषज्ञों की सूची मांगी है। वर्तमान समय में बीएसएनएल अमरनाथ के रास्ते में अस्थायी मोबाइल का टावर लगाता है। टावर को वायरलेस सिस्टम से जोड़ मोबाइल का नेटवर्क उपलब्ध कराता है। जिससे केवल कॉल हो सकती है। ठीक तरह से इंटरनेट नहीं चलता है। तेज हवा के कारण कई बार नेटवर्क भी बाधित हो जाता है। लेकिन अब बीएसएनएल ने चंदनबाड़ी से गुफा तक और बालटाल से गुफा तक ओएफसी डालने की योजना बनाई है।
इसके अलावा पंचतरणी, शेष नाग व गुफा में स्थानीय रूप से मोबाइल का टावर स्थापित करने की योजना है। अमरनाथ के रास्ते में वाई-फाई सेवा भी उपलब्ध कराने की योजना है। ओएफसी के बाद गुफा के अंदर ब्राड बैंड सिस्टम से कैमरे को जोड़ दिया जाएगा, जिससे विश्व में कोई भी व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से बाबा के सीधे दर्शन कर सकेगा।
बोर्ड ने जीएम से ओएफसी विशेषज्ञों की सूची मांगी है। वर्तमान समय में बीएसएनएल अमरनाथ के रास्ते में अस्थायी मोबाइल का टावर लगाता है। टावर को वायरलेस सिस्टम से जोड़ मोबाइल का नेटवर्क उपलब्ध कराता है। जिससे केवल कॉल हो सकती है। ठीक तरह से इंटरनेट नहीं चलता है। तेज हवा के कारण कई बार नेटवर्क भी बाधित हो जाता है। लेकिन अब बीएसएनएल ने चंदनबाड़ी से गुफा तक और बालटाल से गुफा तक ओएफसी डालने की योजना बनाई है।
इसके अलावा पंचतरणी, शेष नाग व गुफा में स्थानीय रूप से मोबाइल का टावर स्थापित करने की योजना है। अमरनाथ के रास्ते में वाई-फाई सेवा भी उपलब्ध कराने की योजना है। ओएफसी के बाद गुफा के अंदर ब्राड बैंड सिस्टम से कैमरे को जोड़ दिया जाएगा, जिससे विश्व में कोई भी व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से बाबा के सीधे दर्शन कर सकेगा।