top header advertisement
Home - जरा हटके << 435 किलो वजन हैं इस व्यक्ति का अब घटाएगा वजन

435 किलो वजन हैं इस व्यक्ति का अब घटाएगा वजन


मैक्सिको सिटी। दुनिया का सबसे मोटा व्यक्ति 435 किलो वजनी एंड्रेस मोरेनो अब वजन घटाने की तैयारी में है। मोटापे की वजह से कई बीमारियां झेल रहे एंड्रेस गुरुवार को मेक्सिको के एक अस्पताल में फैट कम करवाने के लिए सर्जरी करवाएंगे। डॉक्टरों ने से आगाह कर दिया था कि अगर उसने वजह नहीं घटाया तो जल्द ही उसकी मौत हो सकती है।

37 वर्षीय एंड्रेस की एक जटिल सर्जरी में उसके पेट की चर्बी हटाने की कोशिश की जाएगी। डेली मेल के मुताबिक, एंड्रेस को ओब्रेगॉन सिटी में स्थित अपने घर से अस्पताल लाने में स्टाफकर्मियों को कई दिक्कतें आईं। उसे बिस्तर से स्ट्रेचर पर डालने के लिए सात लोगों की मदद लगी। वह कई वर्षों से बिस्तर से हिला तक नहीं था।

10 साल की उम्र में था

120 किलो वजनएंड्रेस का जन्म के समय छह किलो वजन था। 10 साल की उम्र तक आते-आते वह 120 किलो पर पहुंच गया। 20 की उम्र तक यह 120 किलो और फिर वर्तमान में 435 किलो पर पहुंच गया।

Leave a reply