FTII छात्रों के समर्थन में फिल्मकारों ने लौटाए नेशनल अवॉर्ड
मुंबई। पहले साहित्यकार और फिल्मकार। जी हां, अवॉर्ड लौटाने का ये सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। एक तरफ एफटीआईआई के छात्रों ने अपनी 139 दिनों से चली आ रही हड़ताल खत्म कर फिल्मकारों से समर्थन में आने की मदद क्या मांगी नेशनल अवॉर्ड वापस करने वाले फिल्मकारों का तांता सा लग गया।
अब तक 12 फिल्मकारों ने एफटीआईआई छात्रों के समर्थन में आकर अपने नेशनल अवॉर्ड वापस करने का ऐलान किया है। इनमें से कुछ नाम हैं- लिपिका सिंह, निष्ठा जैन, आनंद पटवर्धन, कीर्ति नाख्वा, हरिश कुलकर्णी, हरि नैय्यर, दिवाकर बैनर्जी, परेश कामडार।
गौरतलब है कि बीजेपी सदस्य गजेन्द्र चौहान की एफटीआईआई के चेयरमैन के पद पर नियुक्ति को लेकर वहां के छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंन अपने प्रदर्शन को अलग तरीके से और तेज करने का ऐलान किया है।
अब तक 12 फिल्मकारों ने एफटीआईआई छात्रों के समर्थन में आकर अपने नेशनल अवॉर्ड वापस करने का ऐलान किया है। इनमें से कुछ नाम हैं- लिपिका सिंह, निष्ठा जैन, आनंद पटवर्धन, कीर्ति नाख्वा, हरिश कुलकर्णी, हरि नैय्यर, दिवाकर बैनर्जी, परेश कामडार।
गौरतलब है कि बीजेपी सदस्य गजेन्द्र चौहान की एफटीआईआई के चेयरमैन के पद पर नियुक्ति को लेकर वहां के छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंन अपने प्रदर्शन को अलग तरीके से और तेज करने का ऐलान किया है।