top header advertisement
Home - राज्य के अन्य जिलो की खबर << ट्रेनों में 30 फीसदी तक बढ़ेगा तत्काल का कोटा

ट्रेनों में 30 फीसदी तक बढ़ेगा तत्काल का कोटा


भोपाल। सभी ट्रेनों में तत्काल का कोटा बढ़ाने की तैयारी है। यह कोटा 10 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी तक किया जा सकता है। तत्काल बर्थ की मांग बहुत ज्यादा होने के चलते रेलवे ने यह प्रस्ताव तैयार किया है। भोपाल में मंगलवार से शुरू हुई दो दिनी कॉन्फ्रंेस में सभी जोन के चीफ कमर्शियल मैनजर (सीसीएम) ने इस पर सहमति जताई है। रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर एससी जेठी ने कहा कि दो महीने के भीतर इस संबंध में दिशा निर्देश होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि अभी ट्रेनों में तत्काल का कोटा सभी श्रेणी में 10 फीसदी है। ज्यादातर जोन ने यह सुझाव दिया है कि तत्काल का कोटा बढ़ाया जाना चाहिए। अभी इस कोटे में जितनी बर्थ हैं, वे 5 मिनट के भीतर ही बुक हो जाती हैं। लिहाजा बर्थ बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तत्काल कोटा कितना बढ़ाया जाएगा यह अभ्ाी तय नहीं है। यह 15 से 30 फीसदी तक बढ़ सकता है।

भोपाल से जाने वाली ट्रेनों में तत्काल की बर्थ

ट्रेन स्लीपर एसी 3 एसी 2

भोपाल एक्सप्रेस 72 54 20

रेवांचल एक्सप्रेस 140 24 10

अमरकंटक एक्सप्रेस 147 24 7

ट्रेन जाने के चार घंटे पहले तक ही कैंसिल होगा टिकट

एससी जेठी ने बताया कि रिफंड के नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है। कंफर्म टिकट में ट्रेन रवाना होने के तय समय के चार घंटे पहले तक टिकट कैंसिल कराने पर नियमानुसार रिफंड मिलेगा। इसके बाद रिफंड नहीं दिया जाएगा। इसी तरह से वेटिंग व आरएसी टिकट में आधा घ्ांटे पहले तक रिफंड मिलेगा। उन्होंने बताया कि ई-टिकटिंग में गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद यह प्रस्ताव बनाया गया है।

दरअसल, ई-टिकट के यात्री ट्रेन चलने के बाद टीडीआर (टिकट डिपॉजिट रिसीप्ट) फाइल कर देते हैं। स्टाफ की कमी के चलते कई कोचों में टिकट चैकिंग हो नहीं पा रही, इसलिए रेलवे यह पता नहीं कर पाती कि यात्री ने यात्रा की या नहीं। लिहाजा संदेह का लाभ देते हुए उसे रिफंड देना पड़ता है। बता दें कि अभी ट्रेन जाने के तय समय 48 घंटे से 6 घंटे तक 25 फीसदी राशि कटौती कर बाकी पैसे लौटाए जाते हैं। वहीं ट्रेन जाने के 2 घंटे बाद तक 50 फीसदी राशि काटी जाती है। इसके बाद रिफंड नहीं मिलता। वेटिंग और आरएसी टिकट में ट्रेन जाने के समय से तीन घंटे बाद तक रिफंड मिलता है।

Leave a reply