इस बॉडी बिल्डर कपल ने किया घोड़े के साथ जुल्म, घोड़ा जब्त, मामला दर्ज
वॉशिंगटन. फ्लोरिडा में स्थानीय अधिकारियों ने एक शादीशुदा बॉडी बिल्डर्स पर घोड़े के साथ जुल्म करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण इलाके में स्थित एक फार्म में बेहद दयनीय हालत में घोड़ों के पाए जाने के बाद आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। एग्रीकल्चर पैट्रोलिंग अधिकारियों ने घोड़ों को अपने कब्जे में ले लिया है और अब बॉडी बिल्डर्स को कोर्ट में हाजिरी लगानी होगी।
48 साल के एलेक्स पैज और उनकी 50 साल की पत्नी मिलाग्रोस कोवान पर आरोप है कि उन्होंने घोड़ों को काफी दिनों तक खाना नहीं दिया जिससे उनकी हालत खराब हो गई। घोड़ों को इलाज के लिए साउथ फ्लोरिडा सोसायटी फॉर द प्रिवेन्शन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स को दिया गया है।
इससे पहले कपल ने मशल्स के साथ बॉडी को दिखाने के लिए कुछ वक्त पहले एक घोड़े के साथ फोटोशूट कराया था। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि बुरी हालत में पाया गया घोड़ा वही है। बॉडी बिल्डर्स का बचाव करते हुए उसके वकील एलेक्जेंडर माइकल्स ने कहा है कि यह कोई बड़ा मामला नहीं है। उन्होंने पुलिस को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें आम लोगों और पीड़ित बच्चों की समस्याओं पर अधिक ध्यान देना चाहिए न कि उस घोड़े पर जो कुछ दिन खाला भूल गया।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि पिछले एक साल से घोड़े की देखभाल नहीं की जा रही थी, एक घोड़े की हालत तो ऐसी हो गई कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। बताया जाता है कि इलाज के बाद घोड़े की हालत बेहतर हो गई है और वजन भी बढ़ गया है। एनिमल संस्था की जुलिया शेल्टन ने कहा कि घोड़े की हालत देखना काफी दयनीय था।