न्यूज करे कन्फयूज...!!
तारकेश कुमार ओझा
चैनल पर ब्रेकिंग न्यूज चल रही है... टीम इंडिया मैच हारी...। कुछ देर बाद पर्दे पर सुटेड – बुटेड कुछ जाने – पहचाने चेहरे उभरे। एक ने कहा ... आफ कोर्स ... कैप्टन किंग को समझना होगा.... वे अपनी मनमर्जी टीम पर नहीं थोप सकते... । आखिर उन्होंने ऐसा फैसला किया ही क्यों... दूसरा बोला... कैप्टन किंग को समझना होगा... उनकी उम्र हो चली है...। वे टीम के लिए अब पहले जैसे लकी नहीं रहे। थोड़ी देर बाद पर्दे पर एक और चेहरा नजर आया, जो चतुर राजनेता की तरह एंकर के सवालों का बड़ा डेप्लोमेटिक जवाब दे रहा था... जी मैं नहीं मानता कि कैप्टन किंग की उम्र हो गई है। एक हार के बदले आप उन पर इतना बड़ा इल्जाम नहीं लगा सकते... उन्होंने टीम के लिए इतना कुछ किया है... मुझे लगता है उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है...।
दूसरे दिन टीम इंडिया मैच जीत गई थी।
अब पर्दे पर बिल्कुल विरोधाभासी बातें।
आफ कोर्स .... कैप्टन किंग बेमिसाल हैं। उस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर उन्होंने ठीक ही किया... अरे वे ऐसे प्रयोग करते रहते हैं...।
चैनल पर एक और खबर चली... चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक बातें कहने के लिए फलां – फलां को आयोग का नोटिस... कड़ी चेतावनी...।
थोड़ी देर बाद ब्रेकिंग न्यूज दिखाई जाने लगी... फलां नेता ने फिर आपत्तिजनक बातें कहीं। एंकर कह रहा है... उन्होंने इतनी भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया है कि हम आपको उन्हें दिखा या सुना भी नहीं सकते।
कुछ देर बाद पर्दे पर कुछ नेताओं को किसी बैठक खाने से निकलते दिखाया जा रहा है। एंकर कह रहा है कि भड़कीलें भाषणों के लिए फलां पार्टी अध्यक्ष ने नेताओं की क्लास ली। भविष्य़ में उन्हें ऐसा न कहने को कहा गया है। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
लेकिन कुछ देर बाद फिर बैठक खाने से बाहर निकलते देखे जाने वालों में शामिल किसी वीर का फिर वैसा ही भाषण दिखाया – सुनाया जाता है। एंकर गला फाड़ – फाड़ कर चिल्ला रहा है... अमुक ने फिर विवादित बयान दिया...।
एक दिन देखा कि कोई शख्स पर्दे पर देश के एक शीर्ष पदाधिकारी को काफी भला – बुरा कह रहा है... । बयान देते हुए उस शख्स को कई बार आपे से बाहर होते भी देखा।
दूसरे दिन खबर चली कि वह पदाधिकारी उस सज्जन से मिलना चाहते हैं।
अब उनका सुर बिल्कुल बदला हुआ था। जवाब मिला... मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझसे मिलने की इच्छा जताई। मैं तो कहता हूं कि समान विचारधारा वाले हर किसी को उनसे मिलना चाहिए।
चैनल पर ब्रेकिंग न्यूज चल रही है... टीम इंडिया मैच हारी...। कुछ देर बाद पर्दे पर सुटेड – बुटेड कुछ जाने – पहचाने चेहरे उभरे। एक ने कहा ... आफ कोर्स ... कैप्टन किंग को समझना होगा.... वे अपनी मनमर्जी टीम पर नहीं थोप सकते... । आखिर उन्होंने ऐसा फैसला किया ही क्यों... दूसरा बोला... कैप्टन किंग को समझना होगा... उनकी उम्र हो चली है...। वे टीम के लिए अब पहले जैसे लकी नहीं रहे। थोड़ी देर बाद पर्दे पर एक और चेहरा नजर आया, जो चतुर राजनेता की तरह एंकर के सवालों का बड़ा डेप्लोमेटिक जवाब दे रहा था... जी मैं नहीं मानता कि कैप्टन किंग की उम्र हो गई है। एक हार के बदले आप उन पर इतना बड़ा इल्जाम नहीं लगा सकते... उन्होंने टीम के लिए इतना कुछ किया है... मुझे लगता है उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है...।
दूसरे दिन टीम इंडिया मैच जीत गई थी।
अब पर्दे पर बिल्कुल विरोधाभासी बातें।
आफ कोर्स .... कैप्टन किंग बेमिसाल हैं। उस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर उन्होंने ठीक ही किया... अरे वे ऐसे प्रयोग करते रहते हैं...।
चैनल पर एक और खबर चली... चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक बातें कहने के लिए फलां – फलां को आयोग का नोटिस... कड़ी चेतावनी...।
थोड़ी देर बाद ब्रेकिंग न्यूज दिखाई जाने लगी... फलां नेता ने फिर आपत्तिजनक बातें कहीं। एंकर कह रहा है... उन्होंने इतनी भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया है कि हम आपको उन्हें दिखा या सुना भी नहीं सकते।
कुछ देर बाद पर्दे पर कुछ नेताओं को किसी बैठक खाने से निकलते दिखाया जा रहा है। एंकर कह रहा है कि भड़कीलें भाषणों के लिए फलां पार्टी अध्यक्ष ने नेताओं की क्लास ली। भविष्य़ में उन्हें ऐसा न कहने को कहा गया है। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
लेकिन कुछ देर बाद फिर बैठक खाने से बाहर निकलते देखे जाने वालों में शामिल किसी वीर का फिर वैसा ही भाषण दिखाया – सुनाया जाता है। एंकर गला फाड़ – फाड़ कर चिल्ला रहा है... अमुक ने फिर विवादित बयान दिया...।
एक दिन देखा कि कोई शख्स पर्दे पर देश के एक शीर्ष पदाधिकारी को काफी भला – बुरा कह रहा है... । बयान देते हुए उस शख्स को कई बार आपे से बाहर होते भी देखा।
दूसरे दिन खबर चली कि वह पदाधिकारी उस सज्जन से मिलना चाहते हैं।
अब उनका सुर बिल्कुल बदला हुआ था। जवाब मिला... मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझसे मिलने की इच्छा जताई। मैं तो कहता हूं कि समान विचारधारा वाले हर किसी को उनसे मिलना चाहिए।