top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << बिहार चुनाव के बाद लागू होगी वन रैंक वन पेंशन

बिहार चुनाव के बाद लागू होगी वन रैंक वन पेंशन


नई दिल्‍ली। सालों से अटकी पड़ी वन रैंक वन पेंशन को लेकर सरकार और पूर्व सैनिकों के बीच सहमति के बाद अब सरकार इसे लागू करने की तैयारी कर रही है। खबरों के अनुसार पूर्व सैनिकों को दिवाली के तोहफे के रूप में सरकार इसे बिहार चुनाव के बाद लागू कर देगी। खबर है कि इसे लेकर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर सोमवार को ऐलान कर सकते हैं।

गौरतलब है कि 5 सितंबर को पूर्व सैनिकों की मांग मानते हुए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने वन रैंक वन पेंशन का ऐलान किया था। सरकार के फैसले पर पूर्व सैनिकों ने संतुष्टि जताई थी लेकिन कुछ मुद्दों पर मतभेद दर्ज करवाए थे जिसे लेकर सरकार ने कहा था कि उन्‍हें भी सुलझा लिया जाएगा।

चार किश्‍तों में मिलेगा एरियर

वन रैंक वन पेंशन 1 जुलाई 2014 से लागू होगा और पूर्व सैनिकों को एरियर के रूप में पैसा 4 किश्‍तों में दिया जाएगा।

Leave a reply