फिल्मी अंदाज में वोट मांगने पहुंची हेमा, 'BJP को वोट दो, नहीं तो गब्बर आएगा'
मीनापुर/सकरा
(बिहार). बीजेपी सांसद और बॉलीवुड
एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने फिल्मी अंदाज में बिहार में रैली की और लालू-नीतीश पर जमकर
निशाना साधा। फिल्म शोले के जरिए जंगलराज की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी
को वोट नहीं दिए तो बिहार में गब्बर आ जाएगा। उन्होंने आमलोगों खासकर महिला व यूथ से
शांति, सिक्युरिटी, जॉब और डेवलपमेंट के लिए केंद्र की तरह ही बिहार में भी एनडीए कैंडिडेट
को वोट करने की अपील की।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि
यहां की लीची समेत आम व केला भी देश-विदेश में फेमस हैं। लेकिन, इनका सही लाभ नहीं
उठाया जा सका। उन्होंने कहा कि बिहार में सारे संसाधन होने के बावजूद, पिछली सरकारों
की विफलताओं के कारण गरीबी और बेरोजगारी बढ़ती गई। वोटर बिहार में भी बीजेपी की सरकार
बनाए। अगर एनडीए की सरकार बनी तो यहां भी डेवलपमेंट होगा और लोगों को राज्य में ही
रोजगार मिलेगा।