top header advertisement
Home - जरा हटके << कभी ऐसी दिखती थीं देश की पहली एथलीट बॉडी बिल्डर, अब हैं 6 पैक एब्स

कभी ऐसी दिखती थीं देश की पहली एथलीट बॉडी बिल्डर, अब हैं 6 पैक एब्स


पुणे. आज लड़कों के साथ लड़कियां भी हर सेक्टर में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। फिटनेस व बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में भी इंडियन लड़कियां आगे बढ़कर दुनिया भर में खिताब अपने नाम कर रही हैं। विशेष सीरिज "बॉडी बिल्डर" के तहत आपको भारत की पहली इंटरनेशनल फिगर एथलीट विजेता दीपिका चौधरी से मिलवा रहा है। पुणे में रहने वाली दीपिका अपने परिवार को संभालने के साथ जिम में भी ट्रेनिंग देती हैं। कभी अपने दुबले शरीर को लेकर परेशान रहने वाली दीपिका के आज सिक्स पैक एब्स हैं।

 

देश की पहली इंटरनेशनल फिगर एथलीट

दीपिका चौधरी फिलहाल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में टेक्निकल रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं। विश्व महिला बॉडी बिल्डिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली दीपिका ने अप्रैल 2015 में अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल फिगर एथलीट कॉम्पिटिशन अपने नाम किया। विश्व स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता को जीतने वाली वह भारतीय की पहली महिला हैं। दीपिका इससे पहले साल 2013 में अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित एथलीट कैंप में भी शामिल हो चुकी हैं। 

Leave a reply