top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << गरबा कार्यक्रम में गैर हिंदुओं की एंट्री पर आयोजकों ने लगाया बैन

गरबा कार्यक्रम में गैर हिंदुओं की एंट्री पर आयोजकों ने लगाया बैन


गुजरात में नवरात्र के दौरान गरबा की धूम देखते ही बनती है. पर इस बार गरबा एक अलग वजह से चर्चा में है. दरअसल, इस बार गरबा के कई आयोजकों ने कठोर नियम तय किए हैं. गरबा कार्यक्रम में मुसलमानों की एंट्री पर बैन भी इनमें से एक है.

गुजरात के कच्छ में मांडवी तालुका के आयोजकों ने गरबा के आयोजन वाली जगह पर मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. कई तरह के प्रतिबंधों में यह तो केवल एक है, जो कि गरबा आयोजकों और स्थानीय हिंदू संगठन युवा मोर्चा ने लगाया है. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने यह खबर छापी है.

गरबा में हिंदुओं की एंट्री के लिए जो नियम बनाए गए हैं, वे भी 'जरा हटकर' हैं. जो भी गरबा कार्यक्रम में प्रवेश करेगा, उस पर खुद पर गोमूत्र का हल्का छिड़काव करना होगा. साथ ही मस्तक पर तिलक लगाना भी अनिवार्य होगा.


आयोजकों का दावा है कि पिछले साल भी गरबा में अन्य धर्म के लोगों की एंट्री बैन की गई थी. इस साल इसे ज्यादा कठोरता से लागू किया जा रहा है. वैसे मांडवी तालुका में गरबा के दौरान करीब 6 बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.




Leave a reply