top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << ट्रांसपोर्ट की हड़ताल: दिखा गहरा असर, व्‍यापारी और जनता परेशान

ट्रांसपोर्ट की हड़ताल: दिखा गहरा असर, व्‍यापारी और जनता परेशान


गुरुवार से देशभर में ट्रक ऑपरेटरों की अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। टोल टैक्‍स के विरोध में बुलाई गई हड़ताल का व्‍यापक असर देशभर में नजर आने लगा। गुड़गांव में जहां सुबह से ही ट्रकों के चक्‍के थमें रहे और ड्रायवर आराम करते नजर आए वहीं उत्‍तर प्रदेश में भी इसका खासा असर नजर आया।

मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में भी ट्रकों के पहिये थमे रहे और सड़कों पर सन्‍नाटा सा नजर आया। मध्‍य प्रदेश में स्थिति और भी ज्‍यादा बदतर रही क्‍योंकि यहां ट्रकों के साथ ही बसों की हड़ताल भी है और इसी के चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंदौर में तो इस हड़ताल में बसों के अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले भी शामिल हो गए। देशभर में ट्रकों की हड़ताल के चलते व्‍यपार पर बड़ा असर पड़ेगा।

ट्रक आपरेटर्स यूनियन के अनुसार देश भर में उनके 90 लाख ट्रक ड्राइवर आज से करेंगे चक्का जाम कर रहे हैं। मालूम हो कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत नाकाम होने के बाद ट्रांसपोर्टर संघ ने यह हड़ताल बुलाई है।

संघ देशभर के 373 टोल प्‍लाजा हटाने की मांग कर रहा है जबकि केंद्रीय मंत्री ने इनसे दिसंबर तक देशभर में इलेक्‍ट्रॉनिक टोल प्रणाली लागू करने का वादा किया लेकिन सिस्‍टम को पूरी तरह खत्‍म करने से इनकार कर दिया। ट्रांसपोर्ट व्यवसाई पर कर कटौती खत्म करने की मांग भी शामिल है। इसके अलावा रोड सेफ्टी बिल का विरोध भी किया जा रहा है।

Leave a reply