top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << गणपति विसर्जन में जानबूझ कर युवक को डुबो दिया

गणपति विसर्जन में जानबूझ कर युवक को डुबो दिया


गणेश विसर्जन के दौरान तीन लोगों ने मिलकर एक व्‍यक्‍ित को जानबूझ कर डुबोकर उसकी हत्‍या कर दी। घटना को उत्‍तरी कर्नाटक के कलाबुरागी में सोमवार को अंजाम दिया गया था। शुरुआत में इसे आम दुर्घटना का मामला माना गया था।

मगर, हाल ही में सामने आए इस घटना के वीडियो फुटेज से पता चला है कि 27 वर्षीय मल्‍िलकार्जुन अमारेगोला गलती से नहीं डूबा था। उसे पानी में डुबोकर उसकी हत्‍या की गई थी। पुलिस ने अप्राकृति तरीके से हत्‍या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में संदिग्‍धों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है
मृतक की चार महीने पहले शादी हुई थी। वह निजलिंगप्पा इंस्‍टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च (गुलबर्गा) में एक अटैंडर था। पुलिस ने बताया कि वह सोमवार की शाम को कॉलेज से गणपति विसर्जन के लिए निकले जुलूस में वह शामिल हो गया था। दो घंटे बाद यह जुलूस उस टैंक तक पहुंचा, जहां विसर्जन किया जाना था।

शाम को मल्‍िलकार्जुन के दोस्‍तों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। टैंक में उसका शव छह घंटे बाद गोताखोरों की मदद से खोजा गया। घटना के दो दिनों के बाद एक भक्‍त ने मल्‍िलकार्जुन के परिवार को विसर्जन की रिकॉर्डिंग दिखाई, जिसमें तीन लोग उसे पानी के अंदर डुबोते हुए दिख रहे थे।
हालांकि, वीडियो की खराब क्‍वालिटी के चलते तीनों के चेहरे स्‍पष्‍ट नहीं दिख रहे हैं। मगर, पुलिस संदिग्‍धों की तलाश के लिए हर संभव कोशिश कर रही है और उस दिन मल्‍िलकार्जुन के साथ गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। उस दिन टैंक में करीब 50 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था।

Leave a reply