विश्व महिला दिवस पर सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान का शुभारंभ
सर्वाइकल कैंसर जागरूकता के लिए विश्व महिला दिवस के अवसर पर आरडीगार्डी मेडिकल कॉलेज और उज्जैन कैंसर सेंटर द्वारा निशुल्क सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया गया। ये शिविर 8 अप्रैल 2025 तक रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल द्वारा किया गया। मिस इंडिया निकिता पोरवाल ने कहा कि पहले ब्रेस्ट कैंसर पर बात की जाती थी, लेकिन अब जरूरी हैं कि हम सर्वाइकल कैंसर पर बात करें। क्योंकि जागरूकता से ही इसमें सफलता पाई जा सकती है। कार्यक्रम में तमाम चिकित्सकगण भी उपस्थित थे। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय माहणिक ने बताया कि हमारा संकल्प पूरे उज्जैन को सर्वाइकल कैंसर मुक्त बनाना है। लेकिन इसके लिए हमने ग्रामीण क्षत्रों को चुना है और ये तय किया है कि 60 गांव में ये अभियान विशेषरूप से चलाया जाएगा। संस्था के अन्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम संबंधी जानकारी विस्तार के साथ दी।