top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल थाना नए भवन में शिफ्ट

महाकाल थाना नए भवन में शिफ्ट


महाराजवाड़ा होटल के पास वर्षों से संचालित महाकाल थाना अब नए स्थान पर स्मार्ट पार्किंग के पास स्थानांतरित हो गया है। शुक्रवार से यहां से कामकाज भी शुरू हो गया है। यह नया थाना शहर का सबसे सुसज्जित और आधुनिक थाना बनाया गया है, जिसमें कुल 14 हॉल और कमरे तैयार किए गए हैं। हालांकि, इसका विधिवत शुभारंभ पूरा सामान शिफ्ट होने के बाद किया जाएगा।

आधुनिक सुविधाओं से लैस नया थाना

महाकाल मंदिर के पास भारत माता मंदिर के समीप स्थित शासकीय स्कूल भवन को तोड़कर इस नए थाने का निर्माण किया गया है। टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि नए थाने की बिल्डिंग को पुराने थाने की तुलना में चार गुना बड़ा बनाया गया है। दो ग्राउंड फ्लोर पर थाना प्रभारी का सुसज्जित कक्ष, लॉकअप, और पूछताछ कक्ष बनाए गए हैं, जबकि प्रथम मंजिल पर मीटिंग हॉल, थाना प्रभारी के रहने का कमरा और सीसीटीएनएस रूम भी है।

Leave a reply