top header advertisement
Home - उज्जैन << किसान की सुविधा के लिए चना ,मसूर एवं सरसों की खरीदी समर्थन मूल्य पर 25 मार्च से 31 मई तक किया जाएगा

किसान की सुविधा के लिए चना ,मसूर एवं सरसों की खरीदी समर्थन मूल्य पर 25 मार्च से 31 मई तक किया जाएगा


उज्जैन,28 फरवरी। म.प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में रबी वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) में जिले चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी समर्थन मूल्य पर लिये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। निर्देशानुसार चने का समर्थन मूल्य रू 5650/- क्विंटल, मसूर का समर्थन मूल्य रू 6700/- प्रति क्विंटल एवं सरसों का समर्थन मूल्य रू 5950/- प्रति क्विंटल घोषित हुआ है। कृषक पंजीयन की अवधि 20 फरवरी 2025 से 10 मार्च 2025 तक है और उपार्जन 25 मार्च से 31 मई 2025 तक प्रस्तावित है।

      किसान भाई गेंहू फसल की तरह खाद्य विभाग के पोर्टल पर चना, मसूर एवं सरसो फसल का पंजीयन करा सकेंगे, साथ ही गेंहू के उपार्जन नीति अनुसार ही चना, मसूर, सरसों फसल उपार्जन हेतु स्लॉट बुक कर सकेंगे। किसान भाई अपनी नजदीकी सेवा सहकारी समिति में जाकर पंजीयन करा सकेंगे। जिले के किसान भाईयों से निवेदन है कि गेंहू फसल के साथ चना, मसूर एवं सरसों फसल के उपार्जन हेतु समय-सीमा में 20फरवरी 2025 से 10 मार्च 2025 तक पंजीयन कराए।

Leave a reply